अगर आप पटना विश्वविद्यालय में स्नातक (UG) पाठ्यक्रमों में दाखिला लेने का सपना देख रहे है तो यह खबर आपके लिए है ! पटना विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-29 (रेगुलर ) और 2025-28 (सेल्फ – फाइनेंस ) के लिए एक शानदार मौका है जो अपनी पसंदीदा सीट हासिल नहीं कर पाए थे |
कब कर सकते है आवेदन?
इस स्पोर्ट राउंड के लिए ऑनलाइन आवेदन 04 और 05 जुलाई 2025 को किया जा सकता है पूरी प्रक्रिया डिजिटल है , जिससे छात्रों को घर बैठे आवेदन करने की सुविधा मिलेगी |
मुख्य तिथियाँ एक नजर में:
- ऑनलाइन आवेदन की तिथि: 04 और 05 जुलाई 2025
- मेरिट लिस्ट जरी होने की तिथि: 08 जुलाई 2025
- काउंसिलिंग व नामांकन की तिथि: 12 और 14 जुलाई 2025
- आधिकारिक वेबसाइट: www.pup.ac.in
पूरी प्रक्रिया कैसे काम करेगी?
पटना विश्विवद्यालय ने इस बार स्पोट एडमिशन की प्रक्रिया को और भी पारदर्शी और सरल बनाया है |
- सीट मैट्रिक देखें: आप विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर खली सीटे की जानकारी (सीट मैट्रिक्स ) देख सकते है | इससे आपको पता चलेगा की किस कॉलेज में और किस विषय में कितनी सीटें बची है |
- मेरिट लिस्ट: 08 जुलाई को स्पोट राउंड की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी | इसे देखने के लिए आपको अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लौगिंग करना होगा |
नामांकन के लिए जरुरी दस्तावेज:
स्पोट एडमिशन के समय आपको इन दस्तावेज की जरुरत होगी:
- अलॉटमेंट लेटर
- पेमेंट स्लिप
- आवेदन पत्र की कॉपी
- चार पासपोर्ट साइज फोटो
- सभी सैक्षानिक प्रमाण-पत्र (मूल और फोटोकॉपी )
- आधार कार्ड की कॉपी
कैसे करें आवेदन? (स्टेप-बाय-स्टेप )
- सबसे पहले www.pup.ac.in वेबसाइट पर जाएँ |
- “Patna University UG Admission 2025” लिंक पर क्लिक करें |
- अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें |
- रिक्त सीटों की सूचि देखें और अपनी पसंद का कॉलेज चुने |
- आवेदन पत्र भरे और सबमिट करें |
- ऑनलाइन लेटर डाउनलोड करें |
- नामांकन शुल्क का भुगतान करें |
- भुगतान के बी बाद आवेदन पत्र, भुगतान रसीद और अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करें |
- इन सभी दस्तावेजो के साथ संबंधित कॉलेज में रिपोर्ट करें |
Important Links
Apply Online | Notification |
Telegram | |
Official Website |
निष्कर्ष
पटना यूनिवर्सिटी स्पॉट एडमिशन 2025-29 उन छात्रों के लिए बहुत बड़ी राहत है जो पहले राउंड में पीछे रह गए थे | इस प्रक्रिया में भाग लेकर छात्र अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स में प्रवेश ले सकते है | PU Spot Admission 2025 Apply Online प्रक्रिया आसान, पारदर्शी मोबाइल फ्रेंडली है | यदि आप पटना विश्वविद्यलय से स्नातक की पढाई करना चाहते है , तो यह मौका बिलकुल न गवाएं |