यदि आप बिहार के नागरिक है और आपके घर में बिजली कनेक्शन है , तो अब आपको आपना बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए कही भटकने की जरुरी नहीं है | आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से आसानी से बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है | डाउनलोड कर सकते है :
बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए आवशयक चीजे:
- आपके पास स्मार्टफोन होना चाहिए |
- आपके पास कंज्यूमर नंबर होना चाहिए |
बिहार बिजली बिल 2025 डाउनलोड करने की प्रक्रिया:
- प्ले स्टोर खोले: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर (Google Play Store) खोलें |
- “Suvidha” ऐप डाउनलोड करें: सर्च बार में “Suvidha” टाइप करके Suvidha ऐप को खोजें और उसे अपने फ़ोन में इंस्टोल करें |
- ऐप खोलें और “Bill Payment & Service” पर क्लिक करें: ऐप इंस्टोल होने के बाद उसे खोलें | ऐप के होमपेज पर आपको “Bill Payment & Service” का विकल्प मिलेगा, उस पर क्लिक करें |
- कंज्यूमर नंबर दर्ज करें: अब आपको अपना कंज्यूमर नंबर (Consumer Number) दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा | अपना 12 अंको का कंज्यूमर नंबर सही – सही दर्ज करें |
- “Get Bill” पर क्लिक करें: कंज्यूमर नंबर दर्ज करने के बाद “Get Bill” के विकल्प पर क्लिक करें |
- बिल की जानकारी देखें और डाउनलोड करें: अब आपकी बिजली बिल से संबंधित सभी जानकरी स्क्रीन पर खुले जाएगी | यदि आप इसे डाउनलोड करना चाहते है, तो डाउनलोड (Download) वाले विकल्प पर क्लिक करके अपना बिल डाउनलोड कर सकते है |
इस आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप घर बैठे अपना बिहार बिजली बिल 2025 सासानी से डाउनलोड कर सकते है | यह प्रक्रिया आपको विभिन्न कामों के लिए आवश्यक बिजली बिल की हार्ड कॉपी या सॉफ्ट कॉपी प्राप्त करने में मदद करेगी |
अगर आपके मन में कोई और सवाल है या आपको किसी और जानकारी की आवश्यक है , तो बेझिझक पूछें !