नमस्कार दोस्तों !
अगर आपके घर में बिजली का स्मार्ट मीटर लगा हुआ है और आप जानना चाहते है कि स्मार्ट मीटर का बैलेस कैसे चेक करें या फिर रिचार्ज कैसे करें तो यह लेख आपके लिए बेहद जरुरी और उपयोगी है | स्मार्ट मीटर का फायदा यह है की यह प्रीपेड सिस्टम पर काम करता है, और जैसे ही बैलेस ख़तम होता है, बिजली सप्लाई अपने आप बंद हो जाती है | इसलिए समय रहते बैलेस चेक करते रहना जरुरी है |
Bihar Smart Meter Balance Check कैसे करें?
Step-by-Step Guide:
- Google Play Stor पर जाएँ |
- सर्च करें: “Bihar Bijli Smart Meter”|
- एप्ली केशन को डाउनलोड और इनस्टॉल करें |
- ऐप खोले और “pay Bill/Recharge” ऑप्सन पर क्लिक करें |
- अब अपना Consumer Number( उपभोगता संख्या ) जर्द करें |
- इसके बाद आपके स्मार्ट मीटर का बैलेस स्क्रीन न पर दिखा जाएगा |
Bihar Smart Meter Recharge कैसे करें?
अगर बैलेस खत्म हो गया है या रिचार्ज करना है , तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें :
Recharge Process:
- अपने मोबाइल में Play Store ओपन करें |
- सर्च करें: “Bihar Bijli Smart Meter” और ऐप इंस्टोल करें |
- ऐप ओपन करें और Consumer Number डालें |
- “Next” पर क्लिक करें – यहाँ आपका नाम और बैलेस दिखेगा |
- “Recharge Amount (जितने रूपए का रिचार्ज करना है )
- “Recharge” बटन पर क्लिक करें |
- अब पेमेंट के लिए UPI, Debit/Credit Card, Net Banking यदि विकल्प दिखेंगे |
- अपनी सुबिधा के अनुसार पेमेंट करें |
- पेमेंट सफल होने के बाद आपका मीटर तुरंत रिचार्ज हो जाएगा |
जरुरी लिंक (Inportant Links)
- एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
- हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े
- व्हात्सप्प ऐप ग्रुप से जुड़े
- ऑफिसियल वेबसाइट करें
निष्कर्ष (Conclusion)
इस लेख के माध्यम से आपने जा न की बिहार स्मार्ट मीटर बैलेस कैसे चेक करें और रिचार्ज करें, वो भी आसान भाषा में |उम्मीद करते है की अब आपको अपने मीटर से संबंधित किसी भी प्रक्रिया में कोई दिक्कत नहीं होगी |
अगर यह जानकारी आपको उपयोगी लगी हो, तो इसे अपने दोस्तों और परिवारों के साथ जरुर शेयर करें |और अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव है, तो कमेंट बोक्स में जरुर बताएं |