अगर आप बैंकिंग सेक्टर में करियर बनान चाहते है , जो आपके लिए Indian Bank ApprenticeVacancy 2025 एक सुनहरा मौका है | इंडियन बैंक ने देशभर में 1500 पदों पर अप्रेंटिस की भर्ती के लिए अधिसूचना जरी कर दी है | आइए जानते है पूरी जानकारी |
भर्ती का संशिप्त विवरण
- भर्ती का नाम: Indian Bank Apprentice Vacancy 2025
- कुल पद: 1500
- आवेदन प्रारंभ: 18 जुलाई 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 07 अगस्त 2025
- चयन प्रक्रिया: ऑनलाइन परीक्षा + दस्तावेज सत्यापन
- अधिकारिक वेबसाइट: indianbank.in
योग्यता (Eligibility)
सैक्षानिक योग्यता:
- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विशवविद्यालय से स्नातक डिग्री (Graduate) होना चाहिए |
- डिग्री 01 अप्रैल 2021 के बाद प्राप्त की गई होनी चाहिए |
- वैध प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है |
आयु सीमा:
- न्यूनतम आयु: 20 वर्ष
- अधिकतम आयु: 28 वर्ष (01 जुलाई 2025 के अनुसार )
- आरक्षित वर्गो को सरकारी नियमो के अनुसार आयु में छुट मिलेगी |
वेतन और लाभ
इस भर्ती के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थियों को Apprenticeship Act, 1961 के तहत ट्रेनिग दी जाएगी | इस दौरान बैंक द्वारा तय मानदेय (Stipend) मिलेगी | हलाकि चयनित उम्मीदवार स्थाई कर्मचारी नहीं मने जाएंगे , लेकिन यह अनुभव आगे के सरकारी या निजी क्षेत्र की नौकरियों में उपयोगी होगा |
राज्यवार पदों का विवरण
राज्य / केंद्र शासित प्रदेश पद
तमिलनाडु , उतर प्रदेश 277 – 277
पश्चिम बंगाल 152
आंध्र प्रदेश 82
बिहार 76
महारास्ट्र 68
मध्यप्रदेश 59
पंजाब 54
ओडिशा 50
केरल 44
तेलंगाना , कर्नाटक , झारखंड 42 , 42 , 42
गुजरात 35
दिल्ली (एनसीटी ),हरियाणा 38 – 37
राजस्तान 37
अन्य राज्य (6 से कम पद ) 1 से 17
कुल पद 1500
आवेदन शुल्क (Application Free)
- सामान्य / ओबीसी / इद्ब्ल्युएस : Rs800
- SC / ST / PwBD: Rs175
- शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड़ में किया जाएगा |
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- स्नातक की डिग्री प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- हस्ताक्षर (Signature)
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो )
- PwBD सर्टिफिकेट (यदि लागू हो )
- बैंक खाता विवरण
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
आवेदन कैसे करें? (How to Apply Online)Indian Bank की वेबसाइट indianbank.in पर जाएँ |
- “Apprentice Recruitment 2025” सेक्शन में जाएँ |
- “Apply Online” पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें |
- सभी जरुरी जानकारी भरें और दस्तावेज अपलोड करें |
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें |
- भविष्य के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट निकाल लें |
महतवपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
कार्यक्रम तिथि
आवेदन प्रारंभ तिथि 18 जुलाई 2025
अंतिम तिथि 07 अगस्त 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 07 अगस्त 2025
परीक्षा तिथि जल्द घोषित होगी
निष्कर्ष
Indian Bank Apprentice Vacancy 2025 उन युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है जो बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते है | न केवल ट्रेनिग और अनुभव मिलेगा , बल्कि भविष्य में अन्य नौकरियों के लिए भी यह एक मजबूत आधार बनेगा | यदि आप पात्र है तो समय रहते आवेदन करें और सभी जरुरी दस्तावेज पहले से तैयार रखें |