BSF कांस्टेबल ट्रेड्समैंन भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी
अगर आप भारतीय सेना में शामिल होकर देश सेवा का सपना देख रहे है , तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है | सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कांस्टेबल (ट्रैडसमैंन ) के 3588 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसुची जारी की है |
आवेदन की तिथि
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 26 जुलाई 2025
- आवेदन की अंतिम तिथि: 25 अगस्त 2025
योग्यता (Eligibility)
- रास्ट्रीयता: उम्मीदवार भारतीय नागरिक होना चाहिए |
- आयु सीमा: 18 से 25 वर्ष के बीच |
- शैक्षणिक योग्यता: 10वीं पास और ITI डिप्लोमा या संबंधित ट्रेड में कौशल |
शारीरिक मानक (Physical Standards)
पुरुषों के लिए
- UR/OBC/SC: Height – 165 cm/ Chest – 75 – 80cm
- ST: Height – 160cm / Chest – 75 – 80cm
महिला के लिए
- UR/OBC/SC: Height – 155cm
- ST: Height – 148cm
जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- 10वीं/12वीं मार्कशीट
- आयु प्रमाण पत्र
- जाती प्रमाण पत्र
- ITI डिप्लोमा (यदि हो )
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर
- हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी
आवेदन शुल्क
- UR/OBC/EWS: Rs100/-
- SC/ST/ESM/महिला उम्मीदवार: Rs0/-( नि:शुल्क)
पदों का विवरण (Post Wise Details)
पोस्ट का नाम पदों की संख्या
Cook 1462
Water Carrier 699
Washerman 320
Sweeper 652
Barber 115
अन्य पोस्ट 158+
कुल पद 3588
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवार का चयन निम्नलिखित चरणों में होगा:
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा (PET/PST)
- दस्तावेज सत्यापन
- ट्रेड टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट
- फाइनल मेरिट लिस्ट
परीक्षा पैटर्न
विषय प्रशन अंक
सामान्य ज्ञान 25 25
गणित 25 25
रीजनिंग 25 25
हिंदी /अंग्रेगी 25 25
कुल 100 100
आवेदन कैसे करें (Apply Online)
- BSF की आधिकारिक वेबसाइट https://rectt.bsf.gov .in पर जाएँ
- “Condidate Login” पर क्लिक करें
- “Register Here” से रजिस्ट्रेशन करें
- Login कर आवेदन फॉर्म भरे
- दस्तावेज अपलोड करें
- आवेदन शुल्क का भुगतान को पूरा करें
- Submit पर क्लिक कर आवेदन को पूरा करें
- फॉर्म का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें
महत्वपूर्ण लिंक
- आधिकारिक वेबसाइट: rectt.bsf.gov.in
- ऑनलाइन आवेदन: जल्द सक्रीय होगा
- WhatsApp/Telegram अपडेट: फॉलो करें
निष्कर्ष
इस लेख में आपने जाना कि BSF Constable Tradesman Vacancy 2025 में कैसे आवेदन करना है , पात्रता क्या है , सिलेक्शन प्रोसेस , जरुरी दस्तावेज और परीक्षा पैटर्न क्या रहेगा | अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो तो कृपाया इसे दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें |