कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग (नॉन-टेक्निकल) स्टाफ और हवलदार (CBIC & CBN) पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक अधिसुची जारी कर कर दी है | 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार अवसर है | आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू हो चुकी है और अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025 है |
SSC MTS/ हवलदार भर्ती 2025 -मुख्य जानकारी
- भर्ती बोर्ड का नाम: कर्मचारी चयन आयोग (SSC)
- भर्ती का नाम: SSC MTS और हवलदार भर्ती 2025
- कुल पद: 1075
- योग्यता: 10वीं पास
- चयन प्रक्रिया: CBT, वर्णनात्मक और स्किल टेस्ट
- आधिकारिक वेबसाइट: ssc.nic.in
महत्वपूर्ण तिथियाँ
घटनाक्रम तिथि
ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ 26 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि 24 जुलाई 2025
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 25 जुलाई 2025
फॉर्म करेक्शन विंडो 29-31 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि 20 सितम्बर से 24 अक्टूबर 2025
घटनाक्रम तिथि
एडमिट कार्ड परीक्षा से पहले
परिणाम जल्द अपडेट होगा
आवेदन शुल्क
- सामान्य / OBC / इंडब्लयुएस : Rs100/-
- SC / ST/ महिलाएं /PH: Rs0/-
- भुगतान मोड़: बोर्ड , कार्ड , इन्टरनेट बैंकिंग , मोबाइल वोलेट आदि
आयु सीमा (01 अगस्त 2025 के अनुसार )
- न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 25-27 वर्ष (पद के अनुसार )
- आरक्षित वर्ग के लिए नियमानुसार आयु में छुट दी जाएगी |
पदों का विवरण और योग्यता
पद का नाम कुल पद योग्यता
मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS)– मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास
हवलदार (CBIC & CBN) 1075 10वीं पास, साथ ही फिजिकल फिटनेस टेस्ट भी आवश्यक
हवलदार के लिए शारीरिक मापदंड:
- पुरुष: 1600 मीटर पैदल चलना 15 मिनट में , उचाई 157.5 सेमी , छाती 81 सेमी (5 सेमी फुलाव सहित )
- महिला : 1 किलो पैदल चलना 20 मिनट में , उचाई 152 सेमी
आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज फोटो (सफ़ेद/हल्के बैकग्राउंड में )
- हस्ताक्षर (काले या नीले पेन से सफ़ेद पेपर पर )
- 10वीं की मार्कशीट
- जाती प्रमाण पत्र (यदि लागू हो )
- आधार कार्ड / वोटर आईडी
- निवास प्रमाण पत्र (राजस्थान के उम्मीदवारों के लिए )
- आय प्रमाण पत्र (EWS के लिए )
- विशेष श्रेणियां (PH, पूर्व सैनिक ) के लिए प्रमाण पत्र (यदि लागु हो )
चयन प्रक्रिया
- कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
- वर्णनात्मक परीक्षा
- स्किल टेस्ट /फिजिकल टेस्ट (हवलदार पद के लिए )
आवेदन कैसे करें?
- SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें |
- “Apply Online” पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन करें |
- सभी विवरण सही – सही भरे और दस्तावेज अपलोड करें |
- शुल्क भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें |
- आवेदन की प्रिंट कॉपी संभाल कर रखें |
महत्वपूर्ण लिंक
- ऑनलाइन आवेदन करें
- अधिकारिक अधिसुचना डाउनलोड करें
- SSC की वेबसाइट