SSC MTS Vacancy 2025 उन युवाओं के लिए शानदार अवसर है , जो केंद्र सरकार की नौकरी की तैयारी कर रहे है | कर्मचारी चयन (SSC) जल्द ही मल्टी स्टार्टिंग स्टाफ (MTS) और हवलदार (CBIC &CBN) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहे यह भर्ती पुरे भारत में लागू होगी और सभी राज्यों के योग्य उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते है |
भर्ती का उदेश्य पदों की जानकारी
इस भर्ती के तहत केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभाग में मल्टी स्टार्टिंग और हवलदार जैसे पदों को भरा जाएगा | इसके अंतर्गत मुख्य रूप से चौकीदार , माली , सफाई कर्मचारी , प्यून , दफ्तरी , जमादार , जूनियर जेस्टनर आदि पद शामिल है |
महत्वपूर्ण तिथियां
- विज्ञापन जारी: 26 जून 2025
- ऑनलाइन आवेदन शुरू: 26 जुलाई 2025
- परीक्षा की संभावीत तिथि: 20 सितम्बर से 24 अक्टूबर 2025
- एडमिट कार्ड जारी: परीक्षा से 1 सप्ताह पहले
योग्यता मानदंड
शैक्षणिक योग्यता:
उम्मीदवार का 10वीं कक्षा (मैट्रिक ) किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उतीर्ण होना अनिवार्य है |
आयु सीमा:
- नियुनतम आयु 18 वर्ष
- अधिकतम आयु: 27 वर्ष (1 अगस्त 2025 तक )
- आरक्षित वर्गो को सरकार के नियमनुसार छुट मिलेगा |
- नागरिकता:
- आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए |
चयन प्रक्रिया
SSC MTS और हवालदार पदों के लिए चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी:कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
- शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) व माप परीक्षा (PST) – केवल हवलदार के लिए
- दस्तावेज सत्यापन
परीक्षा पैटर्न
सेशन 1:
- गणित क्षमता – 20 प्रशन (60 अंक)
- रीजनिंग और समस्या समाधान – 20 प्रशन (60 अंक )
- कुल 40 प्रशन 120 अंक \ कोई निगेटिव मार्किंग नहीं
सेशन 2:
- सामान्य ज्ञान – 25 प्रशन (75 अंक )
- अंग्रेगी भाषा – 25 प्रशन (75 अंक )
- कुल 50 प्रशन , 150 अंक \ हर गलत उतर पर 1 अंक कटेगा
शारीरिक परीक्षा (PET / PST) – हवलदार पद
पुरुष:
- दौड़: 1600 मीटर – 15 मिनट
- साइक्लिंग: 8 किलो – 30 मिनट
- उचाई: 157. सेमी / छाती: 76 सेमी ( 5 सेमी फुलाव जरुरी )
महिला:
- दौड़: 1 किलो – 20 मिनट
- साइक्लिंग 3 किमी – 25 मिनट
- उचाई: 152 सेमी / वजन: 48 किग्रा (छुट लागू)
वेतनमान (Salary)
SSC MTS और हवलदार दोनों पदों पर वेतन 7 वें वेतन आयोग के अनुसार मिलेगा :
- पे लेवल – Rs 18,000 – Rs 22,000 प्रति माह
- ग्रेड पे : RS 1800
- अन्य भर्ते: HRA, TA आदि शामिल होंगे |
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवार SSC की अधिकारिक वेबसाइट ssc.gov .in पर जाकर आवेदन कर सकते है :
- वेबसाइट पर जाएँ और Apply सेक्शन पर क्लिक करें
- नया यूजर है तो रजिस्ट्रेशन करें
- लॉगिंग कर फॉर्म सावधानीपूर्वक भरें
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
- आवेदन शुल्क जमा कर सबमिट करें
- फॉर्म की एक प्रिंट कॉपी अपने पास रखें
निष्कर्ष (Conclusion)
SSC MTS Vacancy 2025 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है | अगर आप केंद्र सरकार में नौकरी का सपना देख रहे है , तो बिल्कुल न चुकें | आवेदन प्रक्रिया 26 जून 2025 से शुरू हो चुकी है , इसलिए समय पर सभी दस्तावेज रखें और परीक्षा की तैयारी में जुट जाए |